Tuesday, 12 November 2019

X Media News : पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किए दो खालिस्तान के आतंकी, एक महिला

पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए खालिस्तान के आतंकी



ऑनलाइन ब्यूरो लुधियाना
पंजाब पुलिस ने महिला समेत 2 खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक आतंकी को गुरदासपुर से जबकि दूसरी महिला आतंकी को लुधियाना से गिरफ्तार किया है।

महिला लुधियाना में नर्स के रूप में कार्य कर रही थी और दूसरा दुबई में ड्राइवर की नौकरी कर चुका है। जानकारी के मुताबिक दोनों को विदेश से टैरर फंडिंग हो रही थी। ये लोग पंजाब में दहशत फेलाने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस के मुताबिक दोनों ही हिंदू संगठन के नेताओं को मारने की साजिश रच रहे थे। महिला की पहचान सुरिंदर कौर के रूप में हुई है और वह फरीदकोट की रहने वाली है।

दूसरे आतंकी का नाम लखबीर सिंह है। वह होशियारपुर का रहने वाला है। दोनों एक-दूसरे के फेसबुक के जरिए दोस्त बने थे। अदालत में पेश करने के बाद उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांडपर भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment