Sunday 10 November 2019

X Media News : ये संस्था 100 मरीजों की आंखों का करवाएगी फ्री में ऑपरेशन, पढ़े कैसे


ऑनलाईन ब्यूरो अबोहर, एक्स मीडिया न्यूज
श्री सनातन धर्म सभा अबोहर की ओर से लायंस आई केयर सेंटर जैतो द्वारा आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन कैंप रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक गली नं 14 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर धर्मशाला में किया गया। सभा प्रधान सत्यनारायण गोयल ताऊ व आढ़तिया एसोसिशन प्रधान अनिल नागौरी ने बताया कि इस कैंप के मुख्यातिथि महादेव भागूवाला व आर.डी. गर्ग थे, जिनका कार्यक्रम में पहुंचने पर सभा के पदाधिकारियों की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।


कैंप की शुरूआत मुख्यातिथियों ने ज्योति प्रज्जवलित करके की। कैंप शुरू करने से पहले धर्मशाला में नए बनाए गए एसी हाल का उद्घाटन मुख्यातिथि के कर कमलों से किया गया। इसके बाद जैतो से विशेष रूप से पहुंचे डाॅ. महेश जिंदल व उनकी टीम द्वारा करीब 450 मरीजों की जांच की गई, जिसमें करीब 100 मरीज ऑपरेशन योग्य पाए गए, जिनको सोमवार व मंगलवार को जैतो ले जाकर नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया जाएगा। मुख्यातिथियों ने सभा द्वारा करवाए जाने वाले इन प्रकल्पों के लिए पदाधिकारियों की भरपूर प्रशंसा की। जिनके द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए इस प्रकार के कैंप लगाए जाते हैं।


कार्यक्रम का मंच संचालन सभा के महासचिव राम प्रकाश मित्तल की ओर से किया गया। इस कैंप को सफल बनाने में लांयस आई केयर सेंटर के प्रबंधक नरेश मित्तल व उनकी टीम ने अपना पूरा सहयोग दिया, जिस पर अनिल नागौरी ने उनकी टीम और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कैंप के दौरान सरदार पटेल व मीरां नर्सिंग काॅलेज के विद्यार्थियों ने भी अपनी सवाएं दी। अंत में मुख्यातिथियों व डाॅक्टरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज गुप्ता, सुभाष पंसारी, बिंदर गोयल, विनोद भोलूसरिया, कमल मित्तल, विक्रम गर्ग, मुकेश तायल, अमित गर्ग, मनोज तायल, चन्नू भागूवाला, रोहित भागूवाला, डा. गौरीशंकर मित्तल, महेश गोयल, पृथ्वी गर्ग, रविंद्र बांसल, शाम लाल गर्ग, अनिल सिंगला आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment