Tuesday, 3 December 2019

पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर बरामद किया ये पदार्थ, दो युवक भागने में कामयाब



अबोहर. सीआईए स्टाफ पुलिस ने सोमवार शाम नाकेबंदी दौरान दो युवकों को 72 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया, जबकि दो युवक भागने में कामयाब हो गए। थाना सदर पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ के हैड कांस्टेबल निर्मल सिंह सोमवार शाम आलमगढ के निकट गश्त कर रहे थे तो उन्होंने शोभा सिंह निवासी सैदांवाली व परमजीत सिंह निवासी आजमवाला को 72 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। जबकि उनके साथी महिन्द्र कमार निवासी सैदांवाली व सतपाल निवासी आलमगढ पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने इस सभी के खिलाफ एक्साईज एक्ट की धारा 61,1,14 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

1 comment:

  1. Wonderful points most people wrote in this article... Great items… I think you have made some genuinely interesting elements. Keep the good do the job.

    Entertainment News India TV

    ReplyDelete