Tuesday, 3 December 2019

जानिए क्या होते है स्वाईन फ्लू के लक्ष्ण


अबोहर. सिविल सर्जन फाजिल्का डा. चंद्रमोहन कटारिया के निर्देशों और एस.एम.ओ डा. तरलोचन सिंह की अगुवाई में गांव बहाववाला के सरकारी मिडिल स्कूल बहाववाला में लगाए गए सेमिनार के दौरान बी.ई.ई मनबीर सिंह और हेल्थ वर्कर शेर सिंह ने बताया कि स्वाइन फ्लू इन्फ्लुएंजा वायरस के कारण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के द्वारा फैलता है।  तेज बुखार, गले में दर्द, खांसी और जुकाम, छींकें आनी, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ, दस्त व उल्टियां आदि इस बीमारी के लक्षण हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि खांसते और छींकते समय अपना मुंह और नाक ढक कर रखना चाहिए और भीड-भाड वाले इलाकों में जाने से परहेज करना चाहिए। पौष्टिक खुराक के साथ साथ पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए, यदि उपरोक्त लक्षणों में से कोई लक्षण किसी में नजर आये तो तुरंत जांच करवानी चाहिए। सरकारी अस्पतालों में दवाई मुफ्त उपलब्ध करवाई जाती ह। इस अवसर पर स्कूल अध्यापक राजिंदर कुमार, सुशील कुमार, सुखजीत सिंह, अन्य स्टाफ और बच्चे उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment