Tuesday, 3 December 2019

4-5 दिसंबर को सुखबीर बादल हल्का बल्लुआना का दौरा कर वर्करों का करेंगे धन्यवाद


 
अबोहर. हल्का फिरोजपुर लोक सभा  से शानदार जीत हासिल करने और बल्लुआना हल्के से  सबसे ज्यादा  वोटों से लीड हासिल करने के बाद सुखबीर सिंह बादल (अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल ) 4 व 5 दिसंबर को हल्का बल्लुआना के विभिन्न गांवों में जाकर वोटरों का धन्यवाद करेंगे हल्का बल्लुआना के इंचार्ज प्रकाश सिंह भट्टी जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय प्रोग्राम हल्का बल्लुआना के वोटरों को मिलकर धन्यवाद करेंगे उन्होंने कहा कि बल्लुआना हलके के 14 जोन में 14 कार्यक्रम रखे गए हैं।

भट्‌टी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल को 41620 वोट राज्य भर से रिकॉर्ड तोड़ लीड देकर जीत हासिल करवाई थी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।

No comments:

Post a Comment