Wednesday, 10 April 2019

Abohar :- चोरी के आरोप में दो युवकों पर मामला दर्ज, पुलिस ने एक को दबोचा

दुकान से बैटरियां चोरी करने के आरोप में दो युवकों पर मामला दर्ज, एक काबू


अबोहर। सिटी वन पुलिस ने स्थानीय नई आबादी निवासी एक व्यकित की दुकान से बैटरियां चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी पुलिस गिरफत से बाहर है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयानों में नई आबादी गली नं 12 निवासी प्रवेश कुमार पुत्र चिमन लाल ने बताया कि 1-2 अप्रैल की रात उसकी नामदेव चौंक के निकट स्थित दुकान से नागपाल नगरी बाल्मीकि मोहल्ला निवासी गोपीचंद व बल्लुआना निवासी गौरा बैटरियां चुराकर ले गए, जिनकी कीमत करीब तीस हजार रूपए थी। पुलिस ने इस मामले में गोपीचंद को काबू करते हुए दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment