Thursday 4 April 2019

Abohar :- गोपीचंद कॉलेज की 16 छात्रों को 1 लाख 92 हजार रूपए की मिली स्कॉलरशिप

सीताराम जिंदल फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा गोपीचंद कॉलेज की 16 छात्राओं को दी गई 1 लाख 92 हजार की स्कॉलरशिप

 
अबोहर। स्थानीय गोपीचंद आर्य महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रेखा सूद हांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अबोहर व निकटवर्ती क्षेत्र की लड़कियों और विशेषकर ग्रामीण व पिछड़ी जातियों की आर्थिक रूप से कमजोर व मेधावी छात्रों को विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी एजेंसियों की मदद से आर्थिक आधार प्रदान कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करते हैं। इसी श्रंखला में वर्ष 2018-19 में नई दिल्ली स्थित सीताराम जिंदल फाउंडेशन द्वारा बी.ए. व बी.कॉम. की 16 छात्राओं को 1 लाख 92 हजार रूपए की स्कॉलरशिप प्रदान की गई। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऊषा रानाडे ने बताया कि कॉलेज प्राचार्या के निर्देश अनुसार सत्रारंभ में ही उक्त संस्था से संपर्क के पश्चात योग्य व जरूरतमंद छात्रों की सूची उन्हें भेजी गई, जिनमें से फाउंडेशन द्वारा 16 छात्राओं प्रियंका, हिना, सपना, शिप्रा, रितु, शालु, हर्षा, रवीना, काजल, गरिमा, यामिनी, भव्या, रवीना, किरना, सोनाली व नीतू को 6 हजार रूपए प्रति छात्र प्रति सेमेस्टर के लिए चुना गया। प्रथम सेमेस्टर के चेक छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह में वितरित किए गए और अब द्वितीय सेमेस्टर के लिए भी उतनी ही वित्तीय सहायता प्राप्त होने के पश्चात यह राशि 1 लाख 92 हजार हो गई है। कॉलेज प्राचार्या ने सीताराम जिंदल फाउंडेशन नई दिल्ली के बहुमूल्य योगदान व प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फाउंडेशन के इस प्रयास के जरिए समाज की लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए संदेश जाएगा और हम आशा करते हैं कि सीताराम जिंदल फाऊंडेशन भविष्य में भी हमारी संस्था के प्रति उदारता दिखाते हुए अपना सहयोग देता रहेगा। उन्होंने ऊषा रानाडे व स्कॉलरशिप इंचार्ज अर्पण गुंबर के प्रयासों की सराहना की।

No comments:

Post a Comment