Monday, 25 March 2019

सीए के घर में घुसा अज्ञात व्यक्ति, पूरे मोहलले में खौफ :- X Media

सीए के पिता के घर दीवार फांद कर घुसा अज्ञात व्यक्ति

* 20-25 मिंट घूमते हुए सीसीटीवी कैमरों में हुआ कैद

* पुलिस को दी घटना की सूचना



अबोहर। स्थानीय गली नं 6 निवासी व सीए के पिता के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों कैद फुटेज से घर वाले व आसपास के मोहल्ला वासियों में भय पाया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज में रात के समय एक अज्ञात व्यक्ति काफी समय तक घर में मंडराता हुआ नजर आता है। पीडित परिवार द्वारा घटना की सूचना सिटी वन पुलिस को देते हुए उक्त अज्ञात व्यक्ति का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार 22 मार्च की रात करीब साढ़े 10 बजे एक अज्ञात व्यक्ति गली नं 6 निवासी व सीए इंशांत जुनेजा के पिता विपन जुनेजा के घर सामने के मुख्य दरवाजे को फांद कर घर के अंदर घुस गया। उस दौरान घर में सिर्फ विपन जुनेजा और उनकी धर्मपत्नी पूनम जुनेजा ही मौजूद थी। उक्त अज्ञात व्यक्ति करीब 20-25 मिनट तक घर के अलग अलग कक्षों में धीमे कदमों से घूमते हुए रैकी करता रहा। सीसीटीवी फुटेज में देखने पर पता चला कि इस दौरान उक्त व्यक्ति 2 बार मुख्य बैडरूम के भी नजदीक आया, जहां ये दंपत्ति मौजूद था। हैरानी की बात ये है कि इस व्यक्ति को ये पता था कि घर में बरामदे में सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसके चलते उसने दीवान पर पडी चादर से खुद को लपेट लिया। हालांकि घर के बाकी कक्षों में भी सीसीटीवी कैमरा लगे होने के कारण इसका चेहरा साफ दिख गया। काफी समय घर में मंडराने के बाद यह व्यक्ति कुछ समय बाद उसी मुख्य द्वार से बाहर निकल गया। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ शहर वासियों से भी अपील की है कि अगर उन्हें इस व्यक्ति का पता चलते तो कृप्या उन्हें अथवा सिटी वन पुलिस को इसकी सूचना जरूर दें।

No comments:

Post a Comment