सीमेंटड नहरों के निर्माण के लिए किसानों ने जताया संदीप जाखड़ का आभार
* निर्माण कार्य पूरा होने पर टेलों पर कार्यक्रम आयोजित
अबोहर। अबोहर ईलाके में सीमेंटेड नहरों का निर्माण होने पर किसान बहुत खुश है। इसी के चलते रविवार को गांव बकायनवाला, दानेवाला व रूपनगर के किसानों ने सीमेंटेड नहरों का निर्माण कार्य पूरा होने पर जिला कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ का आभार व्यक्त करने के लिए टेलों पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने कहा कि सीमेंटेड नहरों के निर्माण से सही लेवल के साथ-साथ पुख्ता निर्माण हुआ है। इसका निश्चित तौर पर किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले पूर्व मंत्री सज्जन कुमार जाखड़ ने नहरों का निर्माण करवाया था और अब संदीप जाखड़ इसके लिए बिना समय की परवाह किए लगातार निर्माणाधीन नहरों का दौरा करते रहे हैं। काफी समय से टेलों पर बसे किसान पानी की किल्लत से जूझ रहे थे और मोघों में भी गड़बड़ी हो रही थी, लेकिन अब सीमेंटेड नहरों के निर्माण से किसानों को पूरा पानी मिलेगा। इस मौके पर बकायनवाला के किसानों ने अपने गांव को अबोहर विधानसभा के साथ जोड़े जाने की मांग करते हुए कहा कि पूरा परिवार किसान हितैषी है और उनके गांव में बलराम जाखड़ के चुनाव में 90 प्रतिशत वोट देकर विजयी बनाया था।
इस मौके पर संदीप जाखड़ ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए पहली बार सीमेंटेड नहरों का निर्माण करवाया है और इससे सभी प्रकार के लोगों को वांछित मात्रा में पानी शुरू होगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि पानी की चोरी ना हो, इसके लिए प्रत्येक गांव में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाना चाहिए। नहरें किसानों की लाइफ लाइन है, लेकिन खुद को किसान हितैषी करने वाले शिरोमणि अकाली दल ने नहरों के लिए कोई फंड जारी नहीं किया, उनकी छोटी सोच की वजह से नहरों बदहाली की हालत में पहुंच गई थी, लेकिन अब किसानों को कम से कम नहरी पानी के लिए दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सिंचाई अधिकारी मंगतराम बठला को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बलवीर सिंह दानेवालिया, पूर्व सरंपच सुरेंद्र कुमार, गुरविंद्र सिंह समाध, हरप्रीत सिंह सरपंच, सुखदेव सिंह, पूर्व सरंपच बलकार सिंह मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment