डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में 1990-91 बैच की एलुमनाई मीट आयोजित
अबोहर। स्थानीय डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में सोमवार को कॉलेज के 1990-91 बैच के 50 एलुमनाई ने संस्थान में आकर अपनी बहुत सी भावपूर्ण यादों को ताजा किया। कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक आईएस मार्शल मुख्यातिथि एवं कॉलेज प्राचार्या डा. उर्मिल सेठी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे। कॉलेज प्रांगण में पहुंचे एलुमनाई का स्वागत करते हुए कॉलेज प्राचार्या ने जहां अपने संबोधन में संस्थान की बेहतरीन उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, वहीं इस एलुमनाई मीट के आयोजन में संस्था के पुराने छात्रों के जज्बे की भरपूर सराहना करते हुए उन्हें जिंदगी में इसी तरह अनंत बुलंदियों को छूने का आशीर्वाद दिया। मुख्यातिथि मार्शल ने महाविद्यालय के साथ अपने आत्मीय रिश्ते को याद करते हुए उपस्थित एलुमनाई को अपने इस अजीज संस्थान से हमेशा जुड़े रहने की आशीष दी। एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील रत्न झांब एवं सचिव प्रेम सिडाना ने अपने संबोधन में एलुमनाई एसोसिएशन के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। वर्तमान में संस्थान के बीएड छात्र गुरमीत सिंह ने इस मौके पर अपनी शानदार साहित्यिक प्रस्तुति दी। 1990-91 बैच के एलुमनाई और वर्तमान में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुरा में बतौर प्रिंसीपल सेवाएं दे रहे मोहन लाल कुदाल ने इस बेहद सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्राचार्या का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए अपनी सफलता का श्रेय इस अद्भुत संस्थान और इसके बुद्धिजीवी अध्यापकों को दिया। उनके अलावा अबोहर, फाजिल्का, श्रीगंगानगर के साथ-साथ पटियाला, संगरूर, सिरसा जैसी दूरदराज जगहों से आए महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने भावभीने अनुभव सांझे किए।
No comments:
Post a Comment