Monday, 15 April 2019

Abohar :- टूटी सड़क के कारण बाईक से गिरकर युवक बुरी तरह से घायल

टूटी सड़क के कारण बाईक अनियंत्रित होकर पुली से टकराया, चालक घायल


अबोहर। गांव खैरपुर के नजदीक एक व्यक्ति बाईक अनियंत्रित होने से सड़क के बीच गिरकर घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद फरीदकोट रैफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार डबवाली के गांव भट्‌ठीवाला निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र मिट्‌ठू सिंह किसी काम के लिए अबोहर आ रहा था कि रास्ते में सड़क टूटी होने के कारण बाईक अनिंयत्रित होकर पुली से जा टकराया, जिससे वे सड़क के बीच गिरकर घायल हो गया। आसपास के लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे फरीदकोट रैफर कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment