Monday, 15 April 2019

Abohar :- डीएवी कॉलेज के 15 विद्यार्थियों को कैमिकल कंपनी में मिली नौकरी

 डीएवी कॉलेज के 15 विद्यार्थियों का केमिकल कंपनी आई.ओ.एल.सी.पी में चयन


अबोहर। डीएवी कॉलेज प्राचार्य डा. राजेश कुमार महाजन के निर्देशन में छात्रों के लिए बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ बीते कई वर्षों से रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध करवा रहा हैं। इसी के अंतर्गत छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु नियोजन मुहिम (प्लेसमेंट ड्राइव) का आयोजन किया गया, जिसमें भारत की सुप्रसिद्ध केमिकल कंपनी आई.ओ.एल. केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल्स (आई.ओ.एल.सी.पी) ने कॉलेज के 15 विद्यार्थियों का चयन किया। सरोज मदान और डा. सुरेश शर्मा ने बताया कि डीएवी कॉलेज में शिक्षित विद्यार्थी दिग्गज कंपनियों में उच्च पदों पर आसीन है तथा कॉलेज की गरिमा में अभिवृद्धि कर रहे हैं। प्लेसमैन्ट ड्राइव के सफल आयोजन हेतु कॉलेज प्राचार्य डा. महाजन ने सभी प्राध्यापकों, चयनित छात्रों व अभिभावक वर्ग को बधाई दी व आई.ओ.एल.सी.पी का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने वक्तव्य के अंतर्गत अग्रिम सत्र में कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ संचार कौशल, नौकरी प्रशिक्षण, साक्षात्कार, प्लेसमैंट का भी यथोचित आयोजन करवाने का आश्वासन दिया एवं उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में हमारी संस्था के अंतर्गत वित्तीय, बैंकिग और आई.टी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां दौरा करेंगी ताकि छात्रों का भविष्य समुज्ज्वल हो सके। इस मौके पर चयनित छात्रों ने अपने अध्यापकों व कॉलेज प्राचार्य के प्रति आभार व्यक्त किया कि हम बहुत खुश किस्मत हैं कि हमें डीएवी कॉलेज में पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और आज हम अपना भविष्य इसी संस्था से संवार कर केमिकल क्षेत्र में अग्रणी कंपनी आई.ओ.एल.सी.पी द्वारा नौकरी हेतु चयनित होकर आने वाली पीढ़ी के मार्गदर्शक बन सकेगें।

No comments:

Post a Comment