कस्सी से मां का कत्ल करने वाले बेटे व उसकी प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया अदालत में पेश, दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर। गांव भंगाला में शुक्रवार सुबह एक बेटे द्वारा नशे की लत में अपनी प्रेमिका के साथ साजिश रचते हुए अपनी ही मां की कस्सी से प्रहार कर हत्या कर दी। इस मामले में कार्रवाई कर रही सदर पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गांव भंगाला की काॅलोनी निवासी 70 वर्षीय महिला हरपाल कौर उर्फ पालो पत्नी स्व. भोलू सिंह के 4 बेटे रेशम सिंह, स्वराज सिंह, सुखजिंदर सिंह व बलकार सिंह उर्फ काली हैं। मृतका के बेटे रेशम सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई बलकार उर्फ काली नशेड़ी किस्म का है, जिसके चलते करीब 7 वर्ष पूर्व गांव फकरसर थेहड़ी निवासी उसकी पत्नी कुलदीप कौर अपने बेटे के साथ उसे छोड़ गई थी। जिसके बाद बलकार सिंह के बल्लुआना निवासी अमरजीत कौर पत्नी बलदेव सिंह से कथित अवैध संबंध बन गए।
उन्होंने बताया कि उसकी मां ने सभी को अपना अपना हिस्सा बांटकर दिया हुआ है लेकिन बलकार सिंह अपनी प्रेमिका अमरजीत कौर के साथ मिलकर अपनी मां को उसके हिस्से का भी करीब 1 लाख का प्लाट उसके नाम करने का दबाव बनाते हुए परेशान करता था जबकि उसकी मां हरपाल कौर का कहना था कि वह अपना हिस्सा उसकी पहली पत्नी कुलदीप कौर के बेटे मनप्रीत सिंह के नाम करेगी।
इसी रंजिश के चलते वीरवार रात्रि उसने अमरजीत कौर के साथ योजना बनाई और देर रात्रि कस्सी से हमला कर अपनी मां हरपाल कौर पर प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में पुलिस पुलिस द्वारा दोनों आराेपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था, जिन्हें गिरफ्तार अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत द्वारा उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
No comments:
Post a Comment