बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार की मौत
अबोहर। गांव सैय्यदांवाली में रविवार शाम एक बस और मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें मौके पर ही बाईक सवार की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार श्री मुक्तसर साहिब के गांव मिड्ढा निवासी इंद्रजीत जामुन तोड़ने का काम करता है और उसने गांव सप्पांवाली में जामुन ठेके पर लिए हुए थे।
इसी के चलते वह अबोहर में जामुन बेचकर वापिस सप्पांवाली जा रहा था तो इसी दौरान गांव सप्पांवाली में सवारियां उतारकर एक बस भी गांव सैय्यदांवाली को जा रही थी। गांव सैय्यदांवाली के निकट दोनों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर ही इंद्रजीत के सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। इंद्रजीत के पीछे आ रहे उसके मामा सुखचैन सिंह ने उसकी पहचान कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
No comments:
Post a Comment