टैंकर बैक करवाते सह चालक चपेट में आया, मौत
अबोहर। स्थानीय किल्लियांवाली रोड पर रविवार सुबह एक दूध का टैंकर बैक करवाते समय सह चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से यूपी के जिला कनौज के गांव सैदा निवासी और हाल आबादी किल्लियांवाली रोड़ 28 वर्षीय मृतक शाम लाल जोकि एक दूध के टैंकर पर सह चालक का काम करता था। रविवार सुबह करीब 5 बजे किल्लियांवाली रोड़ स्थित दूध की फैक्ट्री पर ही टैंकर बैक करवाते समय टैंकर की चपेट में आने से घायल हो गया। टैंकर के चालक और आसपास के लोग उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक दो बच्चों का पिता था।
No comments:
Post a Comment