Monday 15 April 2019

Abohar :- रक्तदान महादान के तहत 103 युवाओं ने किया रक्तदान

श्री बालाजी समाज सेवा संघ के दो रक्तदान कैपों में 103 युवाओं ने किया रक्तदान



अबोहर। समाजसेवी संस्था श्री बालाजी समाज सेवा संघ द्वारा गांव मुरादवाला दल सिंह के गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब और फ्यूचर कम्युनिकेशन नई आबादी में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की अध्यक्षता संघ के प्रधान गगन मल्होत्रा द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि गांव मुरादवाला दल सिंह में पहली बार लगे रक्तदान कैंप में युवाओं का रक्तदान के प्रति जोश सराहनीय रहा। इस कैंप में 50 युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। रक्त का संग्रहण सरकारी अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब के ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। इस रक्तदान कैंप को सफल बनाने में समूह ग्राम पंचायत, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व समूह गांव वासियों का सहयोग रहा। सभी रक्तदानियों को संघ की ओर से मेडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गांव के सरपंच गुरजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह ढिल्लों, जरनैल सिंह, संदीप सिंह, कृष्ण कुमार, मनिंदर सिंह, रमनप्रीत सिंह, गुरविंदर सरां, मनजिंदर सिंह, सुखबीर सिंह, आला सिंह व श्री मुक्तसर साहिब ब्लड बैंक से दिनेश अपनी 5 सदस्यी टीम के साथ मौजूद थे। 


वहीं दूसरे रक्तदान कैंप का आयोजन फ्यूचर कम्युनिकेशन नई आबादी गली नं 5 में किया गया। इस कैंप को सफल बनाने में फ्यूचर कम्युनिकेशन के संचालक इशु कटारिया का विशेष सहयोग रहा। इस कैंप में 53 युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। इस कैंप में रक्त लेने के लिए गुरु गोबिंद सिंह फरीदकोट मेडिकल कॉलेज की टीम को बुलाया गया। सभी रक्तदानियों को संघ की ओर से मेडल व सरकारी ब्लड बैंक की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कैंप में फरीदकोट मेडिकल कॉलेज से डा. राजेंद्र प्रसाद ने अपनी 9 सदस्य टीम के साथ सेवाएं दी। इस अवसर पर साहिल छाबड़ा, विक्रम वर्मा, इंद्र सचदेवा, संजय नागौरी व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment