Wednesday, 5 June 2019

मलोट निवासी व्यक्ति की अबोहर के किल्लियांवाली रोड़ पर सड़क हादसे में मौत

मलोट निवासी व्यक्ति की अबोहर के किल्लियांवाली रोड़ पर सड़क हादसे में मौत



मलोट/अबोहर। स्थानीय किल्लियांवाली रोड़ पर मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके शव को पुलिस द्वारा समाजसेवी संस्था नर सेवा नरायण सेवा समिति के सहयोग से पहचान व पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। बुधवार दोपहर को मृतक की पहचान मलोट निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढे 9 बजे नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्यों को सूचना मिली कि किल्लियांवाली रोड़ पर एक व्यक्ति सड़क हादसे में घायल होने के कारण जख्मी हालत में पड़ा है।

 सूचना मिलते ही समिति सदस्य मोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और बुरी तरह से घायल व्यक्ति को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां देर रात्रि करीब अढाई बजे उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस को उसकी जेब से मिले आधारकार्ड पर मृतक की पहचान 42 वर्षीय मलोट निवासी राम अवतार पुत्र रामरंग के रूप में हुई तो उन्होंने इस बात की सूचना उसके परिजनों को दी। सिटी वन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment