सर्वहितकारी विद्या मंदिर में पौधारोपण कर बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण प्रति किया प्रेरित
अबोहर। स्थानीय भोजराज प्यारी देवी सर्वहितकारी विद्या मंदिर में चल रहे समर कैंप के पांचवें दिन विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा बच्चों का उत्साहवद्र्धन किया गया। इस मौके पर सेवा भारती के प्रधान सतपाल गिल्होत्रा व अन्य सदस्यों ने पौधारोपण कर बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण हेतू अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान होम्योपैथिक काॅलेज के डा. विशाल तनेजा द्वारा बच्चों को चैकअप कर उन्हें दवाईयां दी गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचें प्रसिद्ध डांसर वेद प्रकाश अल्ला ने बच्चों को डांस सिखाया। कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद के सदस्य आशीष मित्तल, देवेंद्र गोयल, नरिंद्र गोयल, काली इशपुजानी, प्रदीप गर्ग, राजिंद्र गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर बच्चों के मध्य प्रश्रोतरी प्रतियोगिता करवाई गई और विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अंत में समिति सदस्यों विनीत चोपड़ा, विक्रमदत्त गर्ग, प्रिंसीपल अंजलि तनेजा, सुभाष बजाज, राकेश पाहुजा व राकेश रहेजा ने सभी का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment