Wednesday, 5 June 2019

324 बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति काबू

324 बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति काबू


 

अबोहर। सदर की पुलिस ने मंगलवार को गश्त के दौरान गांव भंगाला निवासी एक व्यक्ति को 324 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार हैडकांस्टेबल विपन चंद्र अपनी पुलिस टीम सहित गांव भंगाला के निकट गश्त कर रहे थे तो उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि गांव का ही गुरकीरत सिंह अन्य राज्यों से शराब लाकर शहर में बेचता है, जिस पर उन्होंने छापेमारी करते हुए गुरकीरत सिंह को 324 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment