Wednesday, 5 June 2019

डीएसपी ने मीटिंग कर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

डीएसपी ने मीटिंग कर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश


अबोहर। ईलाके में बढ़ रही नशे की तस्करी को रोकने के लिए पंजाब पुलिस के उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर डीएसपी कुलदीप सिंह भुल्लर ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें उन्होंने ईलाके में बढ़ रही नशे की तस्करी पर काबू पाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अबोहर में हरियाणा और राजस्थान से नशा तस्कर प्रतिदिन शराब, अफीम, पोस्त और अन्य नशीले पदार्थो की तस्करी करते है। ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार कर उनपर सख्त काईवाई करी जाए। उन्होंने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि अगर आपको कोई मुखबिर सूचना देता है, तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि आम जनता भी पुलिस का सहयोग करें तथा अगर आपके गांव या शहर-मोहल्ले में कोई तस्कर नशा बेचने का काम करता है तो उसकी सूचना पुलिस दें, आपका नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। इस अवसर पर सिटी वन के प्रभारी जतिंद्र सिंह, सब इंस्पैक्टर भजन सिंह, एएसआई आत्मा राम, एएसआई सतपाल, सिटी टू के प्रभारी परविंदर सिंह, सब इंस्पैक्टर चंचल रानी, सब इंस्पैक्टर बलजिंद्र सिंह, एएसआई रमेश कुमार, एएसआई बलजिंद्र सिंह, खुईयां सरवर के प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई रणजीत कुमार, कल्लरखेड़ा के चौंकी प्रभारी बलवीर सिंह, पट्‌टी सदीक के चौंकी प्रभारी हरजिंद्र सिंह, सीडफार्म के चौंकी प्रभारी आत्मा राम व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment