बच्चों को खेलों की ओर लाने के लिए पक्का सीडफार्म में वॉलीबाल का ग्राउंड बनवाया
अबोहर। स्थानीय सर्कुलर रोड़ गली नं 6 स्थित बॉम्बे इंस्टिट्यूट के संचालक गगन चुघ द्वारा पक्का सीड फॉर्म के छोटे बच्चों के लिए वॉलीबॉल का ग्राउंड बनाकर दिया गया और खेलने के सामान भी लेकर दिया गया। इस ग्राउंड की देखरेख के लिए शेरे पंजाब जूनियर क्लब का गठन भी किया गया, जिसका प्रधान दलेर सिंह को बनाया गया। बच्चों के खेल करवाने की जिम्मेवारी शेरे पंजाब यूथ क्लब के प्रधान जोगिंदर सिंह और सचिव जज सिंह की लगाई गए ताकि बच्चें बुरी संगत से बच सके। गौरतलब है कि गगन चुघ के नेतृत्व में यूथ क्लबों के सदस्यों द्वारा सैकड़ो लोगों को नशे की दलदल से बाहर निकाला गया है। इस अवसर पर सेवक सिंह, अवतार गिल, बलजिंदर सिंह और जूनियर क्लब के मेंबर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment