नगर परिषद द्वारा पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
अबोहर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद द्वारा स्थानीय नेहरू पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एसडीएम पूनम सिंह और उनकी माता परमजीत कौर विशेष रूप से उपस्थित हुईं। कार्यक्रम की शुरूआत एसडीएम व उनकी माता ने पौधारोपण करके की। एसडीएम ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई के कारण ही तापमान में अधिक बढोतरी हुई है। बेशक देश में बडी-बडी बिल्डिंगों का निर्माण हो रहा है, लेकिन पेडों की संख्या उतनी ही कम हो रही है, जिसके चलते पर्यावरण प्रदूषण इस कदर बढ रहा है कि गर्मी ने इस बार सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं।
उन्होंनें कहा कि पेडों की कमी के कारण जमीनी पानी का स्तर भी नींचा होता जा रहा है, जिससे भूमि बंजर होने का खतरा बढ़ रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिलेगा। उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करने की भी अपील की। इस अवसर पर नगर परिषद के चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर इकबाल सिंह, अश्वनी मिगलानी, स्वच्छ भारत को-ऑर्डिनेटर गुरिंदरजीत सिंह और प्रदीप कुमार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment