Thursday 4 April 2019

Abohar :- डीएवी स्कूल के सोहम ने राष्ट्रीय स्तरीय पेंटिंग मुकाबलों में गाढे झंडे

डीएवी स्कूल के सोहम चट्टोपाध्याय ने राष्ट्रीय स्तरीय पेंटिंग मुकाबले में पाया सांत्वना पुरस्कार

 
अबोहर। पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पैट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) तेल संरक्षण को राष्ट्रीय आंदोलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस आंदोलन को प्रभावी रूप से लागू करने और लोगों को जागृत करने के उद्देश्य से देश भर के स्कूली छात्रों के लिए विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। जिनमें निबंध लेखन, चित्रकारी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य औद्योगिक, परिवहन, कृषि और घरेलू क्षेत्र में पैट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के लिए और व्यावहारिक संरक्षण के सुझावों के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाना और उनके दैनिक जीवन में इस तरह के सुझावों का अभ्यास करना है। इसी आदेश का पालन करते हुए स्थानीय एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने पेंटिंग के जूनियर व सीनियर वर्ग और निबंध लेखन के हिंदी, पंजाबी व अंग्रेजी भाषा वर्ग में भाग लिया। पेटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कुल 335 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनमें से आठवीं कक्षा के सोहम चट्टोपाध्याय व दसवीं कक्षा के तनिश की पेंटिग सर्वश्रेष्ठ घोषित की गई। हाल ही में घोषित किए गए परिणामों में पीसीआरए के निर्णायक मंडल द्वारा सीनियर वर्ग में से सोहम चट्टोपाध्याय की पेंटिंग को राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ घोषित करते हुए पांच हजार रुपए की नकद राशि के साथ सांत्वना पुरस्कार से सोहम को नवाजा गया है। प्रिंसीपल स्मिता शर्मा द्वारा सोहम को प्रिंसीपल कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पाठ्य सहायक गतिविधियों की प्रभारी आदर्श जैन, फाइन आर्ट्स विभाग की डीन, अलका गगनेजा, राजेश सेतिया, नीरज शर्मा मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment