Thursday, 23 May 2019

सेना भर्ती :सेना में भर्ती होने के इच्छक युवाओं के लिए खुशखबरी, यहां से सेना में जाने के खुलेंगे दरवाजे

⏭ हकूमत सिंह वाला से 18 जून से शुरू होगा सी पाइट कैंप




नौकरी समाचार. अब सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं को ज्यादा जदो जहद नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब व फाजिल्का के फौज मेंं भर्ती के प्रतिभागियाें के लिए सी पाइट कैंप हकूमत सिंह वाला में 18 जून से मुफ्त ट्रेनिंग शुरू की जा रही है। इस दौरान उम्मीदवारों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग अधिकारी मेजर अमरजीत सिंह ने कहा कि जो युवक फौज में भर्ती होने के इच्छुक हैं व युवक 27 मई को सुबह 9 बजे ट्रायल के लिए सी पाइट कैंप हकूमत सिंह वाला में अपने सभी दस्तावेज लेकर पहुंच जाएं। इसके अलावा प्रत्येक मंगलवार व वीरवार को ट्रायल लिए जाएंगें। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवाराें का बाहरवीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंको से पास होना चाहिए। उम्मीदवाराें की उम्र 17 से 20 वर्ष, कद 170 सेंटीमीटर, छाती 77/82 सेंटीमीटर व वजन 50 किलोग्राम होना चाहिए। इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं 88728-02046, 78891-75575 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment