देखिए कैसे, जीते तो सबसे बड़ी बढत से भी बादल और सबसे कम बढत से भी बादल
लोकसभा चुनाव : पंजाब में 19 मई को हुए चुनावों के बाद 23 मई को सुबह से ही लोगों द्वारा अपने टीवी और मोबाईल से लाइव चुनावों के नतीजों पर नजर रखी जा रही है। इस चुनाव में पंजाब के बड़े चेहरों के साथ कुछ आम लोगों द्वारा भी नॉमीनेशन भरे गए थे, जहां पर गुरदासपुर, बठिंडा और फिरोजपुर सीट को हॉटसीट के तौर पर माना जा रहा है. गुरदासपुर और फिरोजपुर सीट से दो पार्टी प्रधानों की साख दांव पर लगी हुई है, जिनमें से फिरोजपुर सीट से शिअद-भाजपा के सांझे उम्मीदवार व शिअद के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और गुरदासपुर सीट से कांग्रेस में पंजाब प्रधान और गुरदासपुर के सांसद सुनील कुमार जाखड़ दावेदार थे.
इधर 1.30 बजे तक के आए रूझानों को देखा जाए तो पंजाब की 13 सीटों में अभी सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वाला भी बादल परिवार और सबसे कम मार्जिन से जीतने वाला भी बादल परिवार है. जहां बता दें कि सुखबीर बादल फिरोजपुर सीट से अपने विराधी शेर सिंह घुबाया से लगभग डेढ़ लाख वोट आगे चल रहे है, जो कि सभी उम्मीदवारों में से पंजाब में नंबर 1 वोट मार्जिन जीत का बन रहा है, वहीं उनकी पत्नी व बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल 10565 के करीब वोट से कांग्रेस के उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से आगे चल रही है, लेकिन ये अब तक पंजाब के सबसे कम मार्जिन में एक है.
प्रमुख उम्मीदवारों की ये लिस्ट
बठिंडा : हरसिमरत कौर बादल : 10 हजार 063 वोट से आगे, अकाली दल (बादल)
फिरोजपुर : सुखबीर बादल : 1 लाख 66 हजार 146 वोट से आगे, अकाली दल (बादल)
गुरदासपुर : सन्नी दयोल : 77 हजार 293 वोट से आगे , भाजपा
पटियाला : प्रिनीत कौर : 1 लाख 21 हजार 617 वोट से आगे, कांग्रेस
संगरूर : भगवंत मान : 74 हजार 196, आम आदमी पार्टी
लुधियाना : रवनीत सिंह बिट्टू : 68 हजार 674 वोट से आगे, कांग्रेस
खडूर साहिब : जसबीर सिंह गिल डिम्पा : 1 लाख 20 हजार 971, कांग्रेस
No comments:
Post a Comment