पंजाब में आनंदपुर साहिब में सबसे ज्यादा NOTA को मिली वोट
लोकसभा चुनाव 2019 : पंजाब में 19 मई को लोकसभा चुनावों के लिए हुई वोटिंग में सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने अपने दावेदार चुनाव मैदान में उतारे थे, इसके अलावा बहुत सारे अजाद उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमाने के लिए नॉमीनेशन भरकर टक्कर देने के आए थे, लेकिन मतदाताओं को इस बार उम्मीदवारों से ज्यादा NOTA बटन पसंद आया। पंजाब में मतदाताओं ने बहुत अधिक गिणती में नोटा का इस्तेमाल किया है। पंजाब की बता करें तो आनंदपुर साहिब से सबसे ज्यादा मतदाताओं द्वारा NOTA बटन को मत दिया है।
क्या है NOTA बटन
चुनाव आयोग द्वारा मतदातओं के लिए बैल्ट पेपर के सबसे नीचे NOTA नाम का एक बटन एड किया होता है, जिसका मतलब होता है कि अगर आपको अपने ईलाके का कोई भी उम्मीदवार पसंद नही है ताे आप NOTA बटन को वोट डाल सकते है। NOTA का सीधे शब्दों में बात करें कि आपको कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है तो आप नोटा को वोट डालेंगे तो आपकी नोटा प्रतिशत देखते हुए दोबारा से चुनाव हो सकते है।पंजाब में कहां और कितने वोट पड़े NOTA बटन को
1. आनंदपुर साहिब : 6781
2. होशियारपुर : 6513
3. जालंधर : 5643
4. पटियाला : 5070
5. फरीदकोट : 4992
6. बठिंडा : 4864
7. फिरोजपुर : 4821
8. लुधियाना : 4787
9. फतेहगढ़ साहिब : 4654
10. गुरदासपुर : 3107
11. श्री अमृतसर साहिब : 2931
12. संगरूर : 2558
13. खडूर साहिब : 2449
No comments:
Post a Comment