डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं द्वारा नामचर्चा आयोजित
अबोहर। स्थानीय हनुमानगढ़ रोड़ स्थित सुभाष नगर नामचर्चा घर में सुबह 8 बजे राजेश भंगीदास ने पवित्र नारा बोलकर नामचर्चा शरू की कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथ से सत्संग व जीवन प्रथाएं शब्दवाणी की गई। ब्लॉक भंगीदास सतीश बजाज ने आई हुई साध संगत को डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे समाज भलाई कार्यों के बारे जानकारी दी गई।
इस दौरान 15 मेंबर जिम्मेवार राज सचदेवा, रोहित कुमार, अशोक सोनी, रवि कुमार, नंद लाल, अमीर चंद, राजिंदर शर्मा, गुरनाम सिंह, जोन भंगीदास दर्शन लाल, विजय कुमार, राम सवरूप, सन्नी चुघ और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार राज धौलपुरिया, गोल्डी तिन्ना, पूरण चंद व साध संगत मौजूद थी।
No comments:
Post a Comment