अबोहर. गांव रूहेडियांवाली में शनिवार रात्रि के समय पशुओं के एक छप्परें में आग लगने से पशुओं के झुलसने के मामले में थाना सदर पुलिस ने गांव के दो युवकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयानों में सहीराम पुत्र रामचंद ने बताया कि 30 नवंबर की रात्रि करीब 9 बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि पंचायती जगह पर बने पशुओं के छप्परें में धुंआ और आग की लपटें नजर आ रही थी जब उसने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि छप्परें में भयानक आग लगी हुई थी, इसी दौरान गांव के सोनू व रवि वहां से भागे जा रहे थे। इस आग लगने की घटना में उसके सभी पशु बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस ने उक्त दोनों युवकों के खिलाफ भादंसं की धारा 436, 427, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment