Wednesday, 17 April 2019

Abohar :- डीएवी स्कूल हरीपुरा में बच्चों ने स्लोगन बनाकर लोगों को वोट डालने के लिए किया जागरूक

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से डीएवी स्कूल हरीपुरा में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित


अबोहर। पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशोंनुसार और विद्यालय प्राचार्य सुखदेव सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्राइमरी, मिडिल, हाई व सीनियर सेकेंडरी वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल चेयरमैन बलवीर सिंह दानेवालिया ने इस आयोजन की भरपूर सराहना की और लोगों से अपील की है कि वह अपने मत का सही प्रयोग करें। उपस्थिति को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने बताया कि अगर हम अपने देश के लोकतंत्र को मजबूत देखना चाहते हैं तो उसका सशक्तिकरण वोटरों को जागरूक करने से ही संपूर्ण हो सकता है। देश के नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य और फर्ज बनता है कि हम अपने देश के लिए ऐसी सरकार का चयन करें, जिससे हमारे देश का भविष्य उज्जवल हो। उन्होंने इस आयोजन के लिए अध्यापक गुरुशेर सिंह, ललित कला के अध्यापक सुधीर शर्मा और सभी विद्यार्थी वर्ग को विशेष तौर पर बधाई दी। 

यह प्रतियोगिता सभी वोटरों के लिए एक संदेश के माध्यम का कार्य करेगी कि विद्यालय के छोटे बच्चे सभी नागरिकों तथा जन-जन को आने वाले लोकसभा चुनावों में अपने मत का उचित तथा अवश्य प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बड़ी ही उत्कृष्ट स्लोगन का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के प्रत्येक विकास के लिए वचनबद्ध है और विद्यालय द्वारा हर भरसक प्रयास किया जा रहा है कि विद्यार्थी एक जिम्मेवार और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनकर अपने देश, अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।

No comments:

Post a Comment