अबोहर अनाज मंडी में गेहूं की खरीद हुई शुरू, 1840 रूपए सरकारी रेट से पहले दिन हुई करीब 500 क्विंटल आमद
अबोहर। स्थानीय मलोट-फाजिल्का रोड़ स्थित नई आनाज मंडी में मंगलवार को गेहूं की खरीद का शुभारंभ मार्केट कमेटी के सचिव सुलोध बिश्नोई, आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नागौरी, राकेश कलानी, गुरबचन सिंह सरां द्वारा संयुक्त रूप से गेंहू की ढेरी की बोली करवाकर किया गया। जानकारी के अनुसार गांव धरांगवाला के किसान फकीरचंद की 100 क्विंटल गेहूं फर्म रावतमल अनिल कुमार के मार्फत पंजाब एग्रो ने 1840 रुपए के हिसाब से खरीदी और अबोहर के किसान सुरेश कुमार की 250 क्विंटल गेहूं फर्म सतनाम दास रंजीव कुमार के मार्फत वेयर हाऊस ने 1840 रुपए के हिसाब से खरीद कर शुभ मुहूर्त किया। गांव कोठा पक्की निवासी किसान गुरदास जाखड़ ने फर्म अनिल इंटरप्राईजिज के मार्फत 1840 रुपए में पनसप ने खरीदी। गेहूं खरीद के उद्घाटन अवसर पर श्री बाला जी के जयकारें लगाते हुए लड्डू बांटते हुए सभी किसानों, व्यापारियों एवं मजदूरों को बधाई दी गई। इस दौरान लंगर भी आयोजित किया। मार्केट कमेटी सचिव बिश्नोई ने किसानों से अपील की है कि वे गेहूं सुखा कर मंडी में लेकर आए ताकि ऐजेंसियों एवं व्यापारियों को खरीद करने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए। इस अवसर पर सतीश सेठी, सुखमंद्र सिंह नीटू, अरविंद्र सिंह चलाना, काली इशपुजानी, राम निवास यादव, अश्वनी सेतिया, रंजीव रहेजा, प्रदीप, संजीव कुक्कड़, हेमराज सिंगला, रत्न सिंगला, अशोक सिंगला, वेद मुटनेजा, मक्खन जिंदल, मोहन लाल ठठई, कौर सिंह, सुमित, हरप्रीत सिंह, पुनीत अरोड़ा, अकाशदीप अरोड़ा, छिंदी प्रधान, पंजाब एग्रो के मैनेजर मोहित कुमार, लालचंद, मार्कफेड के टोनी कुमार, पनसप के अजय खुराना, वेयर हाऊस के विजय कटारिया, एफसीआई से सुनील कुमार आदि अन्य किसान, व्यापारी एवं मजदूर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment