Tuesday 16 April 2019

Abohar :- जहरीला पानी पीने से मृतक महिला के परिवार को सरकार देगी 50 हजार रूपए का मुआवजा

जहरीला पानी पीने से तबीयत बिगडने से एक महिला की मौत, 5 आईसीयू में


* एसडीएम पूनम सिंह ने अस्पताल पहुंचकर की जांच


 * डीसी ने मृतका के परिवार को 50 हजार रूपए मुआवजा राशि देने का ऐलान




अबोहर। गांव सरदारपुरा में सोमवार को खेत में सरसों की कटाई कर रही महिलाओं द्वारा खेत में रखे एक मटके से पानी पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें फरीदकोट रैफर कर दिया गया, जहां देर रात एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य महिलाओं की हालत भी खराब होने की सूचना मिलते ही अबोहर की एसडीएम पूनम सिंह द्वारा देर रात्रि अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रबंधकों से पूरी रिपोर्ट प्राप्त की गई, जबकि डीएसपी बल्लूआना संदीप सिंह, थाना सदर के प्रभारी अभिनव चौहान, पटवारी बलजीत सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचें और जांच पडताल शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात एसडीएम पूनम सिंह ने सरकारी अस्पताल में पहंचकर एसएमओ डा. अमिता चौधरी, डा. सुरेश कंबोज से इस मामले की पूरी जानकारी हासिल करते हुए उन्होंने एसएमओ को आदेश दिए कि इस घटनाक्रम में महिलाओं के अस्पताल में दाखिल होने से लेकर उनके हालात व उनको रैफर किए जाने तक की पूरी रिपोर्ट बनाकर उन्हें सौपें। इधर मंगलवार को डा. अमिता चौधरी ने इस घटनाक्रम की पूरी रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को सौंप दी है। एसडीएम ने बताया कि उन्होंने यह पूरी रिपोर्ट जिला उपायुक्त मनप्रीत सिंह छत्तवाल को सौंप दी है, जिसके आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने खेत में मिले पानी के मटके व अन्य दो स्थानों से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं जिला उपायुक्त ने मृतका के परिवार को 50 हजार रूपए मुआवजा व अन्य मरीजों का नि:शुल्क ईलाज करवाने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार बहादुरखेड़ा निवासी करीब 60 वर्षीय कुलविंदर कौर पत्नी जगसीर सिंह तथा वीरपाल, परविंदर कौर, मनप्रीत, पम्मी रानी और परविंदर कौर की सोमवार को गांव सरदारपुरा के एक खेत में सरसों की कटाई के लिए गई थी, वहीं प्यास लगने पर उन्होंने खेत में रखे एक मटके से पानी पी लिया, लेकिन पानी पीते ही सभी की हालत बिगड़ने लगी, जिसपर उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद फरीदकोट रैफर कर दिया गया, जहां देर रात कुलविंदर कौर पत्नी जगसीर सिंह की मौत हो गई है, जबकि अन्य पांच महिलाएं अभी भी आईसीयू में भर्ती है। इधर कुलविंदर कौर के शव को बाद दोपहर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। थाना सदर के प्रभारी अभिनव चौहान इस मामले की कार्रवाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतका की दो बेटियां शादीशुदा है, जबकि उसका पति व बेटा मजदूरी का कार्य करते हैं।

No comments:

Post a Comment