गर्म तेल से झुलसा वेटर |
- पंजाब में शादी-समारोह के दौरान बढ़ रहे ऐसे हादसे
बरनाला. पंजाब में विवाह शादियों केे दौरान बढ़ रहे गोलीबारी के वारदातों के बाद अब एक ऐसा चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसके बारे में न तो आपने कभी सोचा होगा और न ही ऐसा कोई मामला आपने देखा होगा। कि एक छोटी सी बात को लेकर कोई व्यक्ति इतना बड़ा कदम भी उठा सकता है। जी हां ऐसा ही बरनाला में एक विवाह के दौरान हुआ जहां कैटरिंग वाले ने जब कहा कि साढ़े पंज वज गए ने जी असी पैकिंग कर लई है। हुण नी मिलने फिश पकौड़े।
केटरिंग सर्विस दे रहे रिंकू का यह जवाब देना नशे में टल्ली बाराती तरसेम (25) को इतना नागवार हुआ कि पहले उसने कड़ाही में पड़े गरम तेल से भरा जग उस पर पलट दिया। फिर तेल से भरी कड़ाही युवक पर उड़ैल दी। घटना धनौला रोड पर स्थित मैरीलैंड पैलेस की है। घटना में रिंकू के साथी अजीत सिंह भी झुलसे हैं। रिंकू को पटियाला राजिंदरा अस्पताल रैफर किया गया है। घटना पर थाना धनौला के प्रभारी ने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि हम क्या करें कोई शिकायत लेकर आएगा तभी कुछ करेंगे। जबकि एसएसपी ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कहकर तुरंत कार्रवाई की बात कही है।
No comments:
Post a Comment