Thursday 28 March 2019

Abohar :- डेढ़ किलो अफीम व 16 पोस्त सहित काबू किए गए 3 आरोपियों को अदालत ने जेल भेजा :- X Media Punjab

अफीम व पोस्त सहित गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को अदालत ने रिमांड के बाद जेल भेजने के आदेश दिए 


अबोहर। एंटी नारकोटिक्स सैल की पुलिस द्वारा नशीलें पदार्थों सहित गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को अदालत द्वारा रिमांड के बाद जेल भेजने के आदेश दे दिए है। पहले मामले में एंटी नारकोटिक्स सैल की पुलिस द्वारा शनिवार शाम गश्त के दौरान डेढ़ किलो अफीम सहित गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को दोनों को न्यायाधीश दलीप कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। रिमांड के बाद आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए है। जानकारी के अनुसार सहायक थानेदार रविंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम सहित श्रीगंगानगर-अबोहर बाईपास पर मौजूद थे। तभी उन्होंंने मुखबिर की सूचना पर सामने से आ रही एक कार को शक के आधार पर रोककर तालाशी ली तो उसमें से 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। कार सवार लोगों की पहचान धर्मपाल व जगजीत सिंह निवासी गांव पांका थाना अरनीवाला के रूप में हुई है। जिनके खिलाफ सिटी 2 पुलिस ने मामला दर्ज किया गया। इसी प्रकार एंटी नारकोटिक्स सैल की पुलिस द्वारा 16 किलो पोस्त सहित गिरफ्तार किए एक आरोपी को न्यायाधीश दलीप कुमार की अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड खत्म होने के बाद उसे दोबारा अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए है। जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सैल की पुलिस के सहायक थानेदार बलवीर सिंह द्वारा सीतो गुन्नों के निकट गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बजीतपुर भोमा के निकट पैदल आ रहे इसी गांव के निवासी बाबूराम को रोककर तालाशी ली तो उसके पास से 16 किलो पोस्त बरामद हुआ।

No comments:

Post a Comment