Tuesday, 26 March 2019

Abohar :- Amrit Model School की लड़कियों ने मारी बाजी :- X Media

अमृत मॉडल स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, ओवरऑल नतीजों में लड़कियां लड़कों से आगे



अबोहर। अमृत माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हाई विभाग का वार्षिक परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। स्कूल प्रिंसीपल सुनीत कालड़ा ने बताया कि कक्षा छठी ए की मुस्कान ने 98.75 प्रतिशत अंक हासिल कर कक्षा मंे पहला स्थान, परमीत कौर ने 93.91 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा तथा घनुशिखा ने 90.25 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा छठी बी की अक्षिता राए ने 86.08 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला, यशवीर सिंह ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा तथा मीनाक्षी ने 85.83 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा सातवीं के दोनों सेक्शनों में से गरिमा बत्रा ने 97 प्रतिशत व यशप्रीत कौर ने 88.60 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, हिमांशी लूना ने 96.83 प्रतिशत व मनप्रीत कौर ने 84.50 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा तथा पलक बांसल ने 96.66 प्रतिशत व आदित्य वीर ने 80.80 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह कक्षा आठवीं की स्नेहा ने 95.40 प्रतिशत, गुरनूर कौर ने 75.91 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। चरणजीत सिंह ने 94.16 प्रतिशत, पुनीत ने 75.33 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा तथा सुलेखा रानी ने 94.00 प्रतिशत, मुस्कान अनेजा ने 73.08 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा नौवीं के ओवरऑल परिणाम में प्रेरणा ने 95.15 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला, लविश लूना ने 94.46 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा व हिमांशु ने 91.9 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं की अर्शिया अरोडा ने 84.44 प्रतिशत अंक लेकर पहला, अभिजीत आनंद ने 84.11 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा मंजू ने 79.44 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। ओवरऑल परिणाम में कक्षा छठी की मुस्कान ने पहला, परमीत कौर ने दूसरा तथा अरुण ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा सातवीं की हिमांशी लूना ने पहला, पलक बांसल ने दूसरा तथा गरिमा बत्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा आठवीं की स्नेहा ने पहला, प्रिंस ने दूसरा तथा चरणजीत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। जिसपर विद्यार्थियों ने पास होने की खुशी में मिठाईयां बांटी। स्कूल प्रिंसीपल ने स्कूल के शानदार परिणाम के लिए सभी बच्चों को बधाई प्रेषित की और नए सैशन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment