Tuesday, 26 March 2019

Abohar :- सफाई कर्मचारियों ने Finance Minister Manpreet Singh Badal के खिलाफ जताया रोष :- X Media

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बठिंडा में वित्त मंत्री के खिलाफ निकाली रोष रैली में शामिल हुए अबोहर के सफाई सेवक


अबोहर। पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स संघर्ष कमेटी द्वारा पंजाब सरकार के झूठे वादों के खिलाफ शुरू किए गए संघर्ष के तहत मंगलवार को वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के हल्के बठिंडा में की गई रोष रैली में अबोहर से भी नगर परिषद के सफाई सेवक बड़ी संख्या में पहुंचे। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सफाई सेवक यूनियन के सदस्यों ने नगर परिषद के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए बठिंडा रैली के लिए रवाना हुए। यूनियन सदस्यों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में ठेका प्रणाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, शहर की बीटों के अनुसार नई भर्ती करना, वेतन समय पर देने और वैट की राशि दोगुणी करने अथवा वेतन पंजाब सरकार के खजाने से देने, 1 अप्रैल 1990 वाली पेंशन स्कीम लागू करने, 1 मई और 23 मार्च को अवकाश को यकीनी बनाने तथा पे कमीशन की रिपोर्ट तुरंत लागू करना शामिल है। इस अवसर पर प्रधान मुरारी लाल, भीमा, राज कुमार, राजू, रोशन, महीपाल, तरसेम, रमेश, धमेंद्र, मोहन, रवि, कमल, राज कुमार, मामचंद, रजनी, सुरेश, भारत, तारा चंद, विकास, पप्पू, कविता, राजिंद्र, शालू, सुरजभान, सुरेश, ताराचंद, रमेश, रोशन, सोनू, शम्मी, बलवीर, किरण, पवन, विनोद, मनोहर, नीतू, संपत, बिट्टू, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment