Tuesday 26 March 2019

Abohar - Dav College में राष्ट्रीय संगोष्ठी करवाई गई :- X Media

डीएवी कॉलेज में भौतिक विज्ञान और रसायन शास्त्र द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयाेजित



अबोहर। स्थानीय डीएवी कॉलेज में भौतिक विज्ञान और रसायन शास्त्र के संयुक्त तत्त्वावधान में सोलर एंड सस्टेनेबल एनर्जी एप्लीकेशन्स ऑफ मैटेरियल साईंस एंड फिजिको-केमिकल इन्नोवेशन्स विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें हिसार की गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एंड टैक्नोलॉजी के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे। उन्होंने पुरातन भौतिक विज्ञान पर विचार प्रस्तुत करते हुए भारत की प्राचीन वैदिक शिक्षा और संस्कृति को आज के वैज्ञानिक युग के साथ जोड़ने पर बल दिया। डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के अध्यक्ष एचआर गंधार ने भारतीय मूल के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए आविष्कारों पर चर्चा करते हुए नौजवान पीढ़ी को दृढ़ संकल्प और रचनात्मकता में विशेष रूचि रखने की प्रेरणा दी। इसके अतिरिक्त केंद्रीय विश्वद्यिालय बंठिडा से डा. एएल शर्मा और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से डा. पी नटराजन भी मुख्य वक्ता के तौर पर संगोष्ठी में पहुंचे जबकि डीएवी की रिजनल डॉयेरक्टर ऑफ स्कूलस कुसुम खुंगर, डा. रेखा सूद हांडा, डा. उर्मिल सेठी, स्मिता नारंग, डा. सुभाष चंद्र ने विशिष्ट अतिथि के ताैर पर संगोष्ठी में पहुंचे। इस मौके पर विभिन्न महाविद्यालय व विश्व विद्यालय के विद्वानों, शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों ने इस संगोष्ठी में भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डा. राजेश कुमार महाजन ने मुख्य वक्ता, मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए संगोष्ठी संयोजक सरोज मदान, डा. राजेश खत्री, संगोष्ठी सचिव डा. सुरेश शर्मा, सौरभ नारंग को बधाई दी तथा समिति सदस्य डा. राहुल गुप्ता, डा. मीनाक्षी, डा. मनोज, डा. रितु पसरीजा, शैफाली गुप्ता, नेहा बब्बर, नीरज बत्रा, सुलेखा अग्रवाल के सराहनीय योगदान की प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment