16 किलो पोस्त सहित एक व्यक्ति काबू
अबोहर। बहाववाला पुलिस ने सोमवार शाम गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 16 किलो पोस्त सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सहायक थानेदार बलवीर सिंह सीतो गुन्नों के निकट गश्त के दौरान उन्होंने मुखबिर की सूचना पर बजीतपुर भोमा के निकट पैदल आ रहे इसी गांव के निवासी बाबूराम को रोककर तालाशी ली तो उसके पास से 16 किलो पोस्त बरामद हुआ।
No comments:
Post a Comment