Tuesday, 26 March 2019

Abohar :- सरकारी हाई स्कूल से Computer चोरी :- X Media

बहादर खेड़ा के सरकारी हाई स्कूल से अज्ञात चोरों ने 5 कंप्यूटर चुराए, मुख्याध्यापक ने करवाया मामला दर्ज


अबोहर। सदर पुलिस ने गांव बहादरखेड़ा के सरकारी हाई स्कूल से अज्ञात चोरों द्वारा 5 कंप्यूटर चोरी कर ले जाने के आरोप में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयानों में जिला हनुमानगढ़ के गांव मोरजंड निवासी सुखपाल सिंह ने एएसआई जसविंदर सिंह को एक शिकायत देते हुए बताया कि वह गांव बहादुरखेड़ा के सरकारी हाई स्कूल में मुख्य अध्यापक है। 24-25 मार्च की रात को अज्ञात चोर स्कूल के गेट का ताला तोडकर स्कूल के अंदर से 5 कंप्यूटर सैट चुराकर ले गए है। जिनकी कीमत करीब 45 हजार रूपए थी।

No comments:

Post a Comment