डीएवी कॉलेज में ऑर्गेनिक फार्मिंग विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी करवाई
अबोहर। स्थानीय डीएवी कॉलेज में प्राचार्य डा. राजेश कुमार महाजन के मार्गदर्शन में बायोलॉजी, एग्रीकल्चर एवं बायो टेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में ऑर्गेनिक फार्मिंग विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के अध्यक्ष एचआर गंधार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके डीएवी गान के साथ हुआ। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर डा. पवन कुमार हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, डा. निर्मलजीत कौर, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना, डा. ओंकार सिहं, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, डा. हरप्रीत कौर, खालसा कॉलेज पटियाला, डा. राजन खोसला, दुआबा कॉलेज जालंधर मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे। जिन्होंने ऑर्गेनिक फार्मिग की नई तकनीक एवं इसकी गुणवत्ता इत्यादि पर प्रकाश डाला। इस दौरान विभिन्न महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के विद्वानों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। कॉलेज प्राचार्य ने बीज वक्ता और मुख्यातिथि व अन्य अतिथिगण को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए संगोष्ठी संयोजक डा. रेणु अरोड़ा, डा. नवदीप गांधी व जीतेश सोनी को बधाई दी। उन्होंने संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए समिति सदस्य डा. कविता अरोड़ा, डा. राज दर्शन गिल, कर्मपाल सिंह व अन्य सदस्यों के योगदान की सराहना की।
No comments:
Post a Comment