डीएवी शिक्षा महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
अबोहर। स्थानीय डीएवी शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डा. उर्मिल सेठी के मार्गदर्शन व एनएसएस इंचार्ज डा. सुनीता छाबड़ा एवं अर्शदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर उत्साहपूर्वक संपन्न हो गया। सबसे पहले प्राचार्या ने इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि समाज सेवक अमरीक सिंह व परमिंदर सिंह खालसा को पुष्पगुच्छा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। प्राचार्य ने स्वयं सेवकों द्वारा सात दिवसीय शिविर के दौरान किए गए कार्यों की भरपूर सराहना की और कहा कि जीवन में हमें समय का सदुपयोग करते हुए आर्थिक कार्य करने चाहिए तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपना सर्वांगीण विकास करना चाहिए। मुख्य वक्ता भाई कन्हैया सोसायटी के सेवादार तथा समाजसेवी अमरीक सिंह ने कहा कि 7 दिनों में विद्यार्थियों ने नि:स्वार्थ भाव से कार्य किया, वे अति प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि समाज हमें बहुत कुछ देता है तथा हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम भी समाज को इन कार्यों के रूप में या दशवंध के रूप में अवश्य कुछ लौटाएं। ऐसे शिविरों के आयोजन से विद्यार्थियों में मानवतावादी दृष्टिकोण पैदा होता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव सांझा किए कि उन्होंने इस सात दिवसीय शिविर में बहुत कुछ सीखा और टीम भावना का विकास हुआ। कॉलेज प्राचार्या तथा एनएसएस विभाग की ओर से आए हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद किया गया। एनएसएस इंचार्ज अर्शदीप ने 7 दिनों में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर एनएसएस विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए ताकि वह पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो।
No comments:
Post a Comment