Saturday, 9 March 2019

Accident News - X Media

 गांव बल्लुआना के पास हुआ सड़क हादसा, बस ने मारी जीप को टक्कर, एक युवक की मौत, दो युवक घायल





अबोहर।
शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार बस ने गांव बल्लुआना के निकट सामने जा रही एक जीप को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे जीप सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में दो युवक घायल हो गए। घटना के बाद बस चालक बस सहित फरार हो गया। घटना स्थल के आसपास के लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटनाक्रम के अनुसार गांव खिप्पांवाली निवासी विक्रम पुत्र राधेकृष्ण तथा विनोद कुमार और गांव घल्लू निवासी सोनू पुत्र ओम प्रकाश शनिवार को जीप पर अपने गांव से डबवाली जा रहे थे। जब वह गांव बल्लुआना से कुछ दूरी पर गांव कटि्टयांवाली के नजदीक पहुंचें तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक बस के चालक ने उनकी जीप को टक्कर मार दी। जिससे वे तीनों बुरी तरह घायल हो गए। घटनास्थल पर आसपास के लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाॅक्टरों ने विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि विक्रम व सोनू को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं जैसे ही हादसे के बाद सवारियां बस से नीचे उतरी बस चालक मौके पर बस लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं हादसे के थोड़ी दूरी से बस बरामद कर ली गई् है।

No comments:

Post a Comment