Saturday, 9 March 2019

Sports News - X Media

नशों का गढ़ माने जाने वाले इलाके में 10 लाख खर्च कर बनाए खेल मैदान, विजेता खिलाडियों किया सम्मानित




अबोहर।
इलाके में नशों का गढ़ माने जाने वाले कच्चा व पक्का सीड फार्म गांवों के युवाओं को खेलों से जोड़ने के अभियान के अंतर्गत करीब 10 लाख की लागत से वालीबाल, बास्केटबाल, बेडमिंटन व कबड्‌डी खेलने के मैदान तैयार किए गए हैं। जिनका उद्घाटन शुक्रवार शाम जिला पुलिस अधीक्षक दीपक हिलोरी द्वारा किया गया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता इस अभियान के प्रेरणास्रोत जिला कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने की, वहीं विशेष अतिथियों में पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह व उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह भुल्लर शामिल थे। उपस्थिति को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रधान व सांसद सुनील जाखड़ के अनुमोदन पर पंजाब सरकार की ओर से लाखों रूपए खर्च कर कच्चा व पक्का सीडफार्म के साथ-साथ उधम सिंह नगर, बाबा जीवन सिंह नगर, सराभा नगर, बाबा अजीत सिंह नगर व कर्म नगर की पंचायतों के अंतर्गत आने वाले इलाके में बहूमुखी विकास करवाया जाएगा।



उन्होंने बताया कि जल्द ही सीड फार्म को जाती रोड़ को चौड़ा किया जाएगा और विभिन्न पंचायतों तक पीने के पानी की व्यवस्था करवाई जाएगी। उद्घाटन समारोह के अवसर पर लडके व लड़कियों के लिए बास्केट बाल व कबड्‌डी प्रतियोगिताएं तथा लडकों के लिए रस्साकशी का मुकाबला भी करवाया गया। जिनके विजेताओं को अतिथि गणों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक हिलोरी ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने प्रदेश को नशा मुक्त करने का जो अभियान चलाया है, उसे गांव स्तर तक सफल बनाने के लिए पंचायतों व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। डैपो और बड्‌डी कार्यक्रम जिला भर के गांवों व शिक्षण संस्थाओं में चलाये जा रहे हैं। इसके सार्थक परिणाम प्राप्त हुए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि युवा शक्ति को सही दिशा देकर नशों से मुक्त रखना आसान होगा।

No comments:

Post a Comment