आरओ पानी वाला टैंपू अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल
अबोहर।
आरओ के पानी की सप्लाई करने वाला एक टैंपू शुक्रवार रात किल्लियांवाली फाटक के निकट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिससे अैंपू चालक घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचाराधीन ढाणी बीरबल निवासी बाबू पुत्र जोगिंदर ने बताया कि वह अपने टैंपू पर पानी के सप्लाई के लिए आलमगढ़ जा रहा था। जब वह किल्लियांवाली फाटक के निकट पहुंचा तो अचानक से उसका टैंपू अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया, जिससे वह घायल हो गया। आसपास के लोगोंं ने इस हादसे की सूचना 108 ऐंबूलेंस चालकों को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
No comments:
Post a Comment