मानसिक परेशानी के चलते युवक ने फंदा लगा की आत्महत्या
अबोहर।
गांव रायपुरा निवासी एक युवक ने शनिवार दाेपहर मानसिक परेशानी के चलते खुद काे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय गुड्डू पुत्र राम शंकर गांव में ही बने एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। शनिवार दोपहर को उसने मानसिक परेशानी के चलते कमरे में खुद को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंनें उसे नीचे उतारा और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
No comments:
Post a Comment