Sunday, 24 March 2019

आर्मी कैंट में बम मिलने से पूरे ईलाके में फॅली दहशत - X Media

फिरोजपुर छावनी क्षेत्र में एक गड्ढे से माइन बम मिलने से एरिया में फैली दहशत 

 

फिरोजपुर :- रविवार को फिरोजपुर छावनी क्षेत्र में एक गड्ढे में माइन बम मिलने से एरिया में दहशत फैल गई है। बम की सूचना मिलते ही आर्मी के जवान हरकत में आए और उस क्षेत्र को सील कर दिया गया। कुछ देर बाद बम को नष्ट कर दिया गया। बम का धमाका इतना तेज था कि धमाका सुनते ही आसपास के क्षेत्र के लोग घरों से बाहर निकल गए और धमाके का कारण जानने के इच्छुक दिखे। आर्मी क्षेत्र में बम मिलने के कारण खुफिया तंत्र ने भी मुस्तैदी बढ़ा दी। अब तक यह पता नहीं लग पाया कि बम वहां कैसे आया।
फिरोजपुर कैंट के आर्मी की गोल्डन ऐरो कैंटीन के पास सड़क के किनारे ताजा खाेदे गड्ढे में एक माइन बम को देखते ही आर्मी के जवान तुरंत हरकत मे आए और किसी भी अनहोनी घटना से बचने के लिए उस क्षेत्र की ओर जाने वाले हर रास्ते को सील कर दिया गया। बम मिलने की सूचना मिलने के बाद सभी उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। बम वाली जगह के आस पास बनी कोठियों से भी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आर्मी के जवान और बड़े अधिकारी तैनात किए गए ताकि कोई भी बड़ी घटना न घट सके। 

 

No comments:

Post a Comment