Wednesday 27 March 2019

Amritsar :- Batala Viral Video पर पंजाब पुलिस करेगी कार्रवाई :- X Media

बकरा ले जा रहे दो युवकों का पुलिस ने पहले तो चालान नहीं काटा, वायरल होने पर वीडियो बनाने वाले पर एक्शन के आदेश


बटाला :- बाइक पर बकरा ले जा रहे दो युवकों का पहले तो पुलिस ने ट्रिपलिंग का चालान नहीं काटा। फिर वीडियाे वायरल होने पर एसएसपी ने डीएसपी काे वीडियाे बनाने वाले पर ही पुलिस की छवि खराब करने की कार्रवाई करने के आदेश दे दिए। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज परमजीत सिंह ने कहा, वीडियाे बनाने वाले पर आईटी एक्ट तहत कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, पुलिस ने डेरा रोड पुल पर नाकाबंदी की हुई थी। तभी एक बाइक पर दो व्यक्ति बकरे को लेकर पहुंचे। उन्हें पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद बाइक चालक ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस वीडियो में वह कह रहा है कि पुलिस एक बाइक पर उनके साथ बकरा होने पर तीन सवारियां कहकर चालान करने को कह रही है।

* बकरे को मिनी ट्रक पर ले जाने की हिदायत दे छाेड़ दिया था
इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि बकरे की हिलजुल से बाइक पुल पर लगे कैनेपो से टकरा गई। पुलिस ने कहा कि वह बकरे को किसी मिनी ट्रक पर लाद कर लाते। कोई हादसा हो सकता है। इस पर उनमें से एक व्यक्ति वीडियो बनाने लगा। हालांकि चालान नहीं काटा। पता चला है कि वीडियो बनाने वाला कोई फौजी है।

No comments:

Post a Comment