डीएवी स्कूल के एलकेजी से पांचवी कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घाेषित
अबोहर। स्थानीय एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में सोमवार को कक्षा एलकेजी, यूकेजी, पहली, दूसरी तीसरी, चौथी व पांचवी का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्कूल प्रिंसीपल स्मिता शर्मा व परीक्षा नियंत्रक अनीता गिल्होत्रा ने बताया कि विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। एलकेजी, यूकेजी, कक्षा प्रथम और दूसरी के सभी विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंकों के साथ अगली कक्षा में प्रवेश कर लिया है। वहीं कक्षा में तीसरी में नाहिद वाट्स, प्रमित आहूजा, अनन्या मित्तल, वैभव मल्ला, दक्ष डोडा, अमानी, शावी पठानिया, रक्षित चौधरी, रिधिमा राठी, गिरीशा मेहता ने प्रथम दस स्थानों में अपना नाम दर्ज करवाया है। कक्षा चौथी में शीर्ष दस स्थान प्राप्त करने वालों में हरमनदीप, प्रभजोत कौर, प्रभबीर, अभिनव गिल्होत्रा, यशिका, अर्जुन मुंजाल, हार्दिक उपनेजा, सुखमन्नत कौर, इशिका, मनकीरत कौर शामिल रहे। इसी तरह पांचवीं कक्षा में शीर्ष दस स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में रचना कंबोज, अर्नव अग्रवाल, वंश हांडा, समृद्धि, दक्ष, अवनी, सान्वी, साकेत फुटेला, सहज बत्रा, वंशिका ने अपना नाम दर्ज करवाया। स्कूल प्रिंसीपल व समस्त स्टाफ सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment