Monday, 25 March 2019

Gopichand College में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित :- X Media

गोपीचंद कॉलेज में कंप्यूटर विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन



अबोहर। स्थानीय गोपीचंद आर्य महिला कॉलेज में प्राचार्या डा. रेखा सूद हांडा के निर्देशोंनुसार कंप्यूटर विभाग अध्यक्षा ममता के नेतृत्व में कंप्यूटर विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें इन्फोमैथ इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ से अर्पणा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची। उन्होंने करियर काउंसलिंग विषय को विस्तृत करते हुए छात्राओं को विभिन्न कोर्स, विभिन्न यूनिवर्सिटि के बारे में जानकारी दी। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा व अच्छी संस्था द्वारा अच्छे करियर के लिए प्रेरित करना रहा। वहीं छात्राओं ने अपनी शंकाओं को प्रश्न पूछ कर दूर किया। इस सेमिनार में लगभग 50 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस सेमिनार के सफल आयोजन पर कॉलेज प्राचार्या ने कंप्यूटर विभाग के सदस्यों को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment