डेरा श्रद्धालु ने नामचर्चा घर में की शादी
अबोहर। डेरा सच्चा साैदा की शिक्षा पर अमल करते हुए गांव सप्पांवाली निवासी अजय कुमार इंसां पुत्र अशोक कुमार ने गांव पंजकोसी निवासी स्वाति इंसां पुत्री रमन इंसां के साथ सादे ढंग से खुईयांसरवर स्थित नाम चर्चा घर में शादी की। इस मौके पर दम्पति को उपस्थित ब्लॉक खुईयांसरवर के डेरा श्रद्धालुओं द्वारा आशीर्वाद दिया गया। इंसां परिवार द्वारा मानवता भलाई फंड के लिए 7100 रुपए दिए गए। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास जोगिंदर बजाज, बलजिंदर सिंह इंसां, परमजीत सिंह इंसां, अमर लाल, सुभाष इंसां, सुखविंदर सिंह इंसां, लाभ चंद इंसां व दोनों परिवारों के रिश्तेदार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment