Thursday 28 March 2019

Abohar :- अब लेगा नगर परिषद कूड़ा फेंकने वालों पर एक्शन :- X Media Punjab

खाली पड़े प्लांटों में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा नगर परिषद

 

अबोहर। शहर में खाली पड़े प्लांटों में कूड़ा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ नगर परिषद द्वारा कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। नई आबादी गली नं 5 में नगर सुधार ट्रस्ट के पार्क के पास बिना बिके प्लाटों पर सफाई निरीक्षक अश्वनी मिगलानी कुछ सफाई सेवकों व उप निरीक्षकों के साथ वीरवार सुबह नाका लगाकर खडे हो गए। वहीं रेहडी पर कूडे के थैले लेकर आए व्यक्ति ने जैसे ही प्लांट में कूडा फेंका कर्मचारियों ने उसे घेर लिया। मौके पर आसपास के मकानों में रहने वाले लोग भी पहुंच गए। आसपास के सभी लोगों ने कहा कि गर्मी शुरू होने के साथ ही इस कूडा डंप के कारण बदबू और मच्छर फैलने की आशंका पैदा हो जाती है। इसलिए कूडा फेंकने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मौके पर उपस्थित सफाई सेवकों ने कूडे के थैले खाली करने वाले व्यक्ति को वापिस कूडा रेहडी में फेंकने के लिए मजबूर कर दिया और चेतावनी दी कि भविष्य में भी इसी प्रकार उन लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, जो खाली प्लाटों में कूड़ा फेंकते है।

No comments:

Post a Comment